Top
ओडिशा में खेल मंत्री ने 1,300 किलोमीटर की कम्यूनिटी साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाई
By NewsStreet
11 December 2022
ओडिशा में खेल मंत्री ने 1,300 किलोमीटर की कम्यूनिटी साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाई भुवनेश्वर, (आईएएनएस)| ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बेहरा ने रविवार को भुवनेश्वर में कलिंगा स्टेडियम से 1 हजार 300 किलोमीटर के कम्यूनिटी साइकिलिंग अभियान 'टूर डे कलिंगा' के चौथे संस्करण को हरी झंडी दिखाई। यह अभियान पर्यावरण बचाओ, वैश्विक चेतावनी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। ओडिशा में ईको टूरिज्म के लिए बेहतरीन प्राकृतिक दृश्य हैं। खेल मंत्री तुषार कांति बेहरा ने कहा ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन में बहुत सारे बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है।रूट्स ऑफ ओडिशा फाउंडेशन (आरओओएफ) अपनी सभी जड़ों से जुड़ने, ओडिशा के कारणों और चिंताओं के लिए एक पिलर फोर्स बनाने और तेजी से विकास लाने के लिए समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से 2015 से हर वर्ष इस सामुदायिक साइकिल अभियान का आयोजन कर रहा है। पेडलिंग यात्रा कोरापुट जाएगी और 10 जिलों में 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद फिर से भुवनेश्वर लौट आएगी।--आईएएनएस
read more