Sports

Watch: इरफान पठान ने कोहली के साथ वाली वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी दिवाली की बधाई, देखें यहां

Watch: इरफान पठान ने कोहली के साथ वाली वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी दिवाली की बधाई, देखें यहां

Watch: इरफान पठान ने कोहली के साथ वाली वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी दिवाली की बधाई, देखें यहां

Irfan Pathan With Virat Kohli: रविवार को मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार आगाज किया है. भारतीय टीम की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जड़े. अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने खास अंदाज में देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में विराट कोहली की स्पेशल पारी का जिक्र किया है. इरफान पठान ने खास अंदाज में दी दिवाली की बधाई दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने इरफान पठान से मुलाकात की थी. इस दौरान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने विराट कोहली को गोद में उठा लिया था. अब इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि पटाखे तो कल ही इस बंदे ने फोड़ दिए थे, दिवाली आज मुबारक हो सभी को.  बहरहाल, इरफान पठान का यह इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, भारतीय फैंस को पूर्व ऑलराउंडर का यह पोस्ट खूब पसंद आ रहा है.           View this post on Instagram                       A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम 160 रनों का पीछा कर रही थी, लेकिन एक वक्त 31 रनों पर 4 विकेट खोने के बाद भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे. हालांकि, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई. विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों की अहम पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. ये भी पढ़ें- SA vs ZIM 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिम्बाब्वे का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन IND vs PAK 2022: पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है कोहली का बल्ला, देखें क्या कहते हैं आंकड़े

abplive

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero