सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रेस्टोरेंट अपने महंगे बिल के कारण चर्चा में है. जहां खाने का बिल 1 करोड़ से ज्यादा आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. ज्यादातर लोग इस बिल को देखकर गुस्सा हो रहे हैं और कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
इस दुनिया में एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट है. जहां ना सिर्फ लजीज खाना मिलता है बल्कि सर्विस भी वर्ल्ड क्लास सर्विस भी होती है. ऐसे में कई बार होटल का खाना चर्चा में आ जाता है तो वहीं कई बार होटल का भी लोगों के बीच चर्चा में आ जाता है. हालांकि ऐसे केस बहुत कम ही आते हैं जब किसी होटल का बिल चर्चा का विषय बन जाए क्योंकि खाने के आजकल लोग इतने ज्यादा शौकिन हो चुके हैं कि उन्हें बिल से कोई फर्क नहीं पड़ता…लेकिन जब बिल हद से ज्यादा निकल जाए तो सोचना पड़ता है. हाल ही एक रेस्टोरेंट अपने ही बिल के कारण लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान है. मामला अबु धाबी के एक ‘Salt Bae’ रेस्तरां का है जहां एक शख्स के खाने का बिल 1.36 करोड़ रुपये आया. ये रेस्टोरेंट तुर्की के मशहूर शेफ नुसरत गोक्श का है. खाने का बिल अबुधाबी की मुद्रा में 6,15,065 एईडी का है, भारतीय मुद्रा में यह राशि करीब 1.36 करोड़ यानी एक करोड़ 36 लाख रुपये होती है. खाने के इस बिल में जिन महंगी चीजों का जिक्र है उनमें महंगी शराब बोरदेयॉक्स, बकलावा और सिग्नेचर गोल्ड प्लेटेड इस्तांबुल स्टिक शामिल है. यहां देखिए 1 करोड़ का बिल View this post on Instagram A post shared by Nusr_et#Saltbae (@nusr_et) इस बिल को सॉल्ट बाए ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसे साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “क़्वालिटी कभी महंगी नहीं होती.” इस तस्वीर को देखने के बाद लोग कमेंट्स सेक्शन में काफी ज्यादा भड़के हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि लोगों को नुसरत गोक्श के होटल का यह बिल हजम नहीं हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘अगर इतना पैसा बचा लिया जाए तो कई जिलों को एक बार में दावत पर बुलाया जा सकता है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद करता हूं जिस हिसाब का आपका यह बिल है उस हिसाब से कर्मचारियों को अच्छी सैलरी भी देते होंगे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ यह साफ तौर पर मुर्खतापूर्ण और दिन के उजाले में की गई लूट है.’ आपको बता दें कि सॉल्ट बाए इससे पहले वर्ष 2017 में सोशल मीडिया पर एक मीम के वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे. जिसमें वह अपने व्यंजनों में एक खास तरीके से नमक की सीजनिंग करते हुए नजर आ रहे थे जिस कारण वो रातोंरात सोशल मीडिया पर मशहूर हो गए थे. वर्तमान में वे दुनिया के सभी प्रमुख शहरों में रेस्तरां की एक चेन के मालिक हैं.
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero