Top

TV9 सत्ता सम्मेलन गुजरात: जैसे 370 को झटके से हटाया, सिविल कोड पर भी वही होगा- शाह

TV9 सत्ता सम्मेलन गुजरात: जैसे 370 को झटके से हटाया, सिविल कोड पर भी वही होगा- शाह

TV9 सत्ता सम्मेलन गुजरात: जैसे 370 को झटके से हटाया, सिविल कोड पर भी वही होगा- शाह

राज्य की सियासी हलचल की नब्ज टटोलने के लिए रविवार यानी आज टीवी9 भारतवर्ष ने मंच तैयार किया है. यहां एक के बाद एक दिग्गज पहुंचे हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे हैं.

गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. सभी दल ताकत झोंकने में लगे हैं. ऐसे में राज्य की सियासी हलचल की नब्ज टटोलने के लिए रविवार यानी आज टीवी9 भारतवर्ष ने मंच तैयार किया है. यहां एक के बाद एक दिग्गज पहुंचे. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे हैं. यहां शाह ने कई मुद्दों पर बातचीत की है.सबसे पहले अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर ऐलान किया कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी इस चुनाव में सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी. गुजरात की राजनीति सालों से दो ही स्तंभों पर रही है. गुजरात में सीधा मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच है. वहीं, गुजरात को कौन लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ? इस सवाल पर शाह ने कहा कि जनता को भली-भांति मालूम है कि किन लोगों ने गुजरात को बदनाम किया है. हम अपनी विचारधारा को लेकर 1950 से राजनीति में हैं. उसी विचारधारा पर हम चलने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी विचारधारा का विरोध करने की जगह, इसको विकृत स्वरूप देखकर चलते-चलते बीजेपी विरोध से वो लोग राज्य और देश के विरोध में पहुंच गए हैं. धारा 370 को एक झटके में हटाया शाह ने आगे कहा कि धारा 370 को कांग्रेस गोदी में सहलाती रही, वहीं मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक झटके में संविधान से निकलकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने का काम कर दिया. उस वक्त कांग्रेस और अन्य पार्टियां पार्लियामेंट में कहती थी कि धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन किसी की भी एक कंकड़ तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई. अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि को लेकर शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. उस वक्त सत्ता में कांग्रेस थी. हमारी सरकार के आते ही मोदी जी ने इसको संभव बना दिया. साल 2024 में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. क्या बोले सिविल कोड पर शाह? कॉमन सिविल कोड को लेकर शाह ने कहा कि पार्टी के बनने के साथ ही हमारे घोषणा पत्र में इसका जिक्र था. कॉमन सिविल कोर्ट की शुरुआत हो चुकी है, उत्तराखंड और गुजरात ने अपनी कमिटी बना दी. वहीं, हिमाचल ने अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल किया है. धीरे-धीरे देश में बहस इसपर छिड़ चुकी है. जल्द ही देश की जनता इसपर भी वहीं फैसला करेगी, जो धारा 370 को लेकर किया गया है. क्या अगली आपकी सरकार में कॉमन सिविल कोड देखने को मिलेगा? शाह ने कहा कि बिल्कुल. शाह ने कहा कि 24 घंटे से ज्यादा 26 घंटे का दिन होता, तो दो घंटे और लग जाते. हम वो पार्टी हैं, जब सत्ता मिलने की कभी भी संभावना नहीं थी, तब देश के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ हमारे नेता शामा प्रसाद जी ने पार्टी का गठन किया था. इसके बाद गई चुनाव हमने हारने के लिए भी लड़े हैं. आपको बता दें कि इनसे पहले सम्मेलन में AIMIM सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे थे. मंच पर ओवैसी ने अपनी बात बेबाकी के साथ रखी थी.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero