Top

Telangana News: सीएम केसीआर ने 8 मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, बोले- हर जिले में बनाएंगे

Telangana News: सीएम केसीआर ने 8 मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, बोले- हर जिले में बनाएंगे

Telangana News: सीएम केसीआर ने 8 मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, बोले- हर जिले में बनाएंगे

Telangana CM: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने मंगलवार को प्रगति भवन से आठ जिलों के आठ नवनिर्मित सरकारी मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक वर्ष का औपचारिक उद्घाटन किया. केसीआर (KCR) ने इसे राज्य के इतिहास में एक शुभ दिन बताया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज लाना है. इस लॉन्च के साथ ही हमारे पास 17 जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह संख्या राज्य के सभी 33 जिलों के 33 मेडिकल कॉलेजों तक पहुंच जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक संगारेड्डी, महबूबाबाद, मंचेरियल, जगतियाल, वानापर्थी, कोठागुडेम, नागरकुरनूल और रामागुंडम में आठ नए सरकारी मेडिकल कॉलेज ने एक ही समय में अपने एमबीबीएस कार्यक्रम शुरू किए. इसके लॉन्च इवेंट में आठ जिलों के जिला कलेक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मेडिकल छात्रों ने भाग लिया.   मेडिकल कॉलेज की कितनी है लागत?ये नए मेडिकल कॉलेज जिनकी लागत 4,080 करोड़ रुपए है, तेलंगाना में एमबीबीएस सीटों की संख्या में कुल मिलाकर 1,150 की वृद्धि करेंगे. हाल ही में इन कॉलेज में दाखिले हुए हैं. गौरतलब है कि साल 2014 तक तेलंगाना में केवल तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज थे. हालांकि, सरकार ने राज्य की स्थापना पर मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या बढ़ाकर 17 कर दी. '...तो हर जिले में बन जाएगा एक मेडिकल कॉलेज'प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की गारंटी देने के बाद राज्य सरकार को उम्मीद है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 33 हो जाएगी.  इन कॉलेजों की स्थापना केंद्र सरकार से कोई वित्तीय सहायता प्राप्त किए बिना की गई थी.  जिसने पिछले आठ वर्षों से राज्य में किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज को अधिकृत नहीं किया था.  वहीं राज्य सरकार ने आसपास के जिला अस्पतालों में भी सुधार किया और उन्हें नए मेडिकल कॉलेजों से जोड़ा.   8 सालों में सरकार ने बनाए 8 मेडिकल कॉलेजइसके साथ ही उद्योग मंत्री के टी रामाराव (T Rama Rao) ने इसे चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में तेलंगाना (Telangana) के लिए 'लाल पत्र दिवस' कहा. उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में तेलंगाना के लिए लाल पत्र दिवस सीएम केसीआर (KCR) गारू द्वारा 8 नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत की गई.   यूनाइटेड एपी में 57 वर्षों में केवल 3 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए थे. तेलंगाना सरकार ने सिर्फ 8 वर्षों में 12 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए.  PM Modi Meets Xi Jinping: पीएम मोदी आए...हाथ मिलाया और कुछ बोले, शी जिनपिंग बस सुनते और देखते रहे | देखें वीडियो

abplive

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero