RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट रेडियोग्राफर के बम्पर पद पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जनवरी तय की गई है. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट रेडियोग्राफर के कुल 1015 रिक्त पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमाइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है. कैसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, शॉर्टलिस्टिंग व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. ऐसे करें आवेदन भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rajswasthya.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवार राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को भरें. इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें. अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें. यह भी पढ़ें- 15 शहरों में 30 सेंटर और 75 से ज्यादा कोर्स, अडानी स्किल डेवलपमेंट से इस तरह बदल रही युवाओं की जिंदगी
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero