Business

Sah Polymers IPO: साह पॉलीमर्स की स्टॉक एक्सचेंज पर बंपर लिस्टिंग, 31 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Sah Polymers IPO: साह पॉलीमर्स की स्टॉक एक्सचेंज पर बंपर लिस्टिंग, 31 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Sah Polymers IPO: साह पॉलीमर्स की स्टॉक एक्सचेंज पर बंपर लिस्टिंग, 31 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Sah Polymers IPO Listing: साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) की स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने 65 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ जारी किया था और शेयर की लिस्टिंग 30 फीसदी की तेजी के साथ 85 रुपये पर हुई है. लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में और भी तेजी देखी जा रही है. फिलहाल साह पॉलीमर्स का शेयर 37.33 फीसदी की तेजी के साोथ 89.25 फीसदी पर कारोबार कर रहा है.  साह पॉलीमर्स 10 रुपये के फेस वेल्यू पर 65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी. कंपनी ने 66.3 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाये हैं. शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद 230 करोड़ रुपये मार्केट कैप जा पहुंचा है. आईपीओ कुल 17.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 39.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 32.69 गुना और संस्थागत निवेशकों का कोटा 2.4 गुना सब्सक्राइब हुआ था.   देश में प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली दिग्गज कंपनियों में साह पॉलीमर्स का नाम आता है. साह पॉलीमर्स प्लास्टिक की बोरी बनाने का काम करती है. इसका उपयोग एग्रो पेस्टिसाइड्स, दवा, सीमेंट, केमिकल, खाद, फूड प्रोडक्ट्स, कपड़े, टाइल्स और स्टील इंडस्ट्री में होता है. इसका कारोबार देश के कुल 7 राज्यों सहित अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कैरेबियन में है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में इसे सालाना आधार पर 244 फीसदी अधिक 4.38 करोड़ रुपये का लाभ कारोबार से कमाया था.कंपनी का रेवेन्यू 46.2 फीसदी बढ़कर 80.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. Budget 2023: प्री-बजट मीटिंग से लेकर हलवा सेरेमनी तक, देश के बजट तैयार करने से जुड़ी ये हैं रोचक जानकारियां

abplive

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero