Top

RSS चीफ मोहन भागवत पहुंचे रांची, फिर छत्तीसगढ़ के लिए होंगे रवाना

RSS चीफ मोहन भागवत पहुंचे रांची, फिर छत्तीसगढ़ के लिए होंगे रवाना

RSS चीफ मोहन भागवत पहुंचे रांची, फिर छत्तीसगढ़ के लिए होंगे रवाना

रायपुर/रांची। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जाने वाले हैं. आज रांची एयरपोर्ट पर मोहन भागवत पहुंचे, जिसके बाद वो सड़क मार्ग से लोहरदगा होते हुए छत्तीसगढ़ के जशपुर आयंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को देखते हुए जिला पुलिस अलर्ट पर है. साथ ही उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.बता दें कि मोहन भागवत छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 14 नवंबर को जशपुर में रहेंगे. वहां वो दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद संघ प्रमुख जनजातीय दिवस पर जनसभा को संबोधित करेंगे. मोहन भागवत 15 नवंबर को जशपुर से अंबिकापुर पहुंचेंगे. मंगलवार 15 नवंबर को अंबिकापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो विभाग सरगुजा और कोरिया के संयुक्त पथ संचलन में शामिल होंगे. संघ के सार्वजनिक कार्यक्रम में डॉक्टर मोहन भागवत संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यहां बता दें कि आरएसएस प्रमुख के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर यहां उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर गांव तक लोग उनके स्वागत करने और उद्बोधन सुनने के लिए उत्सुक नजर हैं.

jantaserishta

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero