Top

MCD Election 2022: बीजेपी के 162 प्रत्याशी करोड़पति, जानें AAP और कांग्रेस का हाल

MCD Election 2022: बीजेपी के 162 प्रत्याशी करोड़पति, जानें AAP और कांग्रेस का हाल

MCD Election 2022: बीजेपी के 162 प्रत्याशी करोड़पति, जानें AAP और कांग्रेस का हाल

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है.

जनता से लुभावने वादे करने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में उतरे प्रत्याशियों की कुंडली आ गई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई प्रत्याशियों की कुछ जानकारी जनता को हैरान करने वाली भी है. उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि इस चुनाव में 556 प्रत्याशी करोड़पति हैं. टॉप 10 अमीर उम्मीदवारों में बीजेपी के 5, आम आदमी पार्टी के 3 और दो निर्दलीय प्रत्याशी हैं. इसमें कांग्रेस के किसी उम्मीदवार का नाम नहीं है. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है. अगर सबसे अमीर टॉप 3 उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें बीजेपी के दो और आप के एक कैंडिडेट का नाम है. बीजेपी के 249 में से 162 मतलब 65 फीसदी, आम आदमी पार्टी के 248 में से 148 मतलब 60 फीसदी और कांग्रेस के 245 में से 107 मतलब 44 फीसदी के पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. BJP और AAP उम्मीदवारों की औसत संपत्ति अगर औसत संपत्ति की बात करें तो चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 2.27 करोड़ रुपए है. हालांकि पिछले चुनाव में 2315 उम्मीदवारों में सभी की औसत संपत्ति 1.61 करोड़ रुपए की थी. बीजेपी के 249 उम्मीदवारों में से हर किसी की औसत संपत्ति लगभग 4 करोड़ रुपए है. आम आदमी पार्टी के हर एक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 3.74 करोड़ है. वहीं, कांग्रेस के हर एक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 1.98 करोड़ रुपए है. दिल्ली नगर निगम के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार 1-79-बल्लीमारान वार्ड से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के रामदेव शर्मा दिल्ली नगर निगम के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी चल संपत्ति 11,48,48,642 और 55,42,40,320 अचल संपत्ति रुपए है. उनकी कुल संपत्ति 66,90,88,962 है. 2- 149-मालवीय नगर वार्ड से बीजेपी की उम्मीदवार नंदीनी शर्मा की चल संपत्ति 9,39,38,258 और अचल संपत्ति 40,45,00,000 रुपए की है. उनकी कुल संपत्ति 49,84,38,258 रुपए है. 3- 248-करवई नगर-पश्चिम वार्ड से आम आदमी पार्टी के जितेंद्र बंसाला की चल संपत्ति 1,52,35,651 और अचल संपत्ति 46,75,00,000 रुपए है. कुल संपत्ति 48,27,35,651 रुपए है. 4- 174 – श्री निवास पुरी वार्ड से बीजेपी के उम्मीदवार राज पाल सिंह की चल संपत्ति 2,35,80,315 और अचल संपत्ति 45,37,83,557 है. कुल संपत्ति 47,73,63,872 रुपए है. 5- 91-रमेश नागर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार राज कुमार खुराना की कुल संपत्ति 43,60,65,598 रुपए हैं. 6- 98-सुभाष नगर वार्ड से आप के उम्मीदवार मंजू सेतिया की कुल संपत्ति 42,99,45,739 रुपए है. चल संपत्ति 7,99,34,039 और अचल संपत्ति 35,00,11,700 रुपए की है. 7- 125- छावैया वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार की कुल संपत्ति 38,01,67,996 रुपए है. चल संपत्ति 5,67,996 और अचल संपत्ति 37,96,00,000 रुपए है. 8- 59-पश्चिम विहार वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार विनीत वोहरा की कुल संपत्ति 37,94,51,199 रुपए है. चल संपत्ति 4,94,51,199 और अचल संपत्ति 33,00,00,000 रुपए की है. 9- 53-रोहिणी-ई वार्ड से आप उम्मीदवार कुलदीप मित्तल की कुल संपत्ति 34,40,01,443 रुपए है. चल संपत्ति 14,81,93,991 और अचल संपत्ति 19,58,07,452 रुपए है. 10- 197 – पटपड़ गंज वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार रेणु चौधरी की कुल संपत्ति 30,86,32,246 रुपए है. चल संपत्ति 78,32,246 और अचल संपत्ति 30,08,00,000 है.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero