Kiran Mazumdar Shaw's Husband Death: बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) के पति जॉन शॉ (John Shaw) का सोमवार (24 अक्टूबर) सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 73 वर्ष के थे. उन्होंने बताया कि शॉ को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. उन्हें कैंसर की बीमारी थी, जिसका कुछ समय से इलाज चल रहा था. एक अधिकारी ने कहा, ''अत्यंत दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण शॉ के पति और बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष जॉन शॉ का 24 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया.'' उनका अंतिम संस्कार विल्सन गार्डन श्मशान घाट में किया जाएगा. बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष थे जॉन शॉ शॉ बेंगलुरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष थे. उन्होंने ब्रिटेन में ग्लासगो विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीतिक अर्थव्यवस्था में एमए (अर्थशास्त्र ऑनर्स) किया था. वह मदुरा कोट्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और कोट्स वियेला समूह के पूर्व वित्त और प्रबंध निदेशक भी थे. कर्नाटक सरकार के मंत्री ने जताया शोक कर्नाटक सरकार के मंत्री डॉ. अश्वथ नारायण सीएन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "बायोकॉन लिमिटेड के सलाहकार बोर्ड के सदस्य जॉन शॉ के निधन पर हार्दिक संवेदना. इस कठिन समय में किरण मजूमदार शॉ और उनके परिवार को भगवान शक्ति प्रदान करें. मैं जॉन शॉ की गर्मजोशी और मानवीय स्वभाव को हमेशा याद रखूंगा, शांति." इंफोसिस के पूर्व निदेशक टी वी मोहनदास पई ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ''किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) के पति जॉन शॉ (John Shaw) का निधन हो गया है. एक असाधारण व्यक्ति, बेहद सज्जन, स्नेही, दयालु, सकारात्मक, हमेशा मददगार, भारत से प्यार करने वाले, भारत निर्माण में योगदान करने वाले जॉन, हम आपको याद करेंगे, ओम शांति.'' ये भी पढ़ें- ‘मैं नाबालिग हूं, मेरे माता-पिता जबरदस्ती करा रहे हैं शादी’, लड़की ने चाइल्डलाइन पर फोन कर रुकवाया अपना बाल विवाह
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero