Sports

IPL Auction 2023: 87 स्लॉट्स के लिए 405 दावेदार, जानें IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी की 10 बड़ी बातें

IPL Auction 2023: 87 स्लॉट्स के लिए 405 दावेदार, जानें IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी की 10 बड़ी बातें

IPL Auction 2023: 87 स्लॉट्स के लिए 405 दावेदार, जानें IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी की 10 बड़ी बातें

IPL Mini Auction: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी (IPL Auction) में अब महज दो दिन बाकी हैं. 23 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से नीलामी शुरू होगी. इस बार नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 87 खिलाड़ी चुने जा सकेंगे. इस नीलामी की 10 बड़ी बातें क्या हैं, यहां पढ़ें... 1. नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 714 भारतीय और 277 विदेश खिलाड़ी शामिल थे.2. 991 खिलाड़ियों में से 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 369 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया. इसके अलावा 36 अन्य खिलाड़ियों को नीलामी से जोड़ने की भी रिक्वेस्ट की गई. इस तरह कुल अब कुल 405 खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं.3. 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. विदेशी खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं.4. इन 405 खिलाड़ियों में कुल 119 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है. बाकी 282 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.5. 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 87 खिलाड़ियों की जगह खाली हैं. इनमें 30 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं.6. 19 खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ (सबसे ज्यादा) है. यह सभी खिलाड़ी विदेशी हैं.7. 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ बेस प्राइज वाले सेगमेंट में हैं. इनके अलावा 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइज एक करोड़ है.8. नीलामी के लिए 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 206.5 करोड़ रुपए हैं. सबसे ज्यादा पैसा सनराइजर्स हैदराबाद (42.25 करोड़) के पास है.9. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास नीलामी पर्स में सबसे कम पैसा (7.05 करोड़) है, जबकि उसके पास 11 स्लाट्स खाली हैं.10. दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम स्लाट्स (5) खाली हैं, जबकि उसके नीलामी पर्स में अच्छी खासी रकम (19.45 करोड़) है. यह भी पढ़ें... IPL Auction में दूसरी सबसे ज्यादा पैसे वाली फ्रेंचाइजी होगी पंजाब किंग्स, जानें पर्स में कितनी रकम है बाकी और कितने स्लॉट हैं खाली WTC Points Table: इंग्लैंड सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर थी पाकिस्तान, क्लीन स्वीप के बाद सातवें पायदान पर फिसली

abplive

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero