IPL 2023 Auction कोच्चि में होगी. कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनका बेस प्राइस उनके लिए खतरा है.
IPL 2023 Auction में शुक्रवार को 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनपर जमकर पैसा बरसेगा वहीं कुछ ऐसे होंगे जिन्हें निराशा हाथ लगेगी. इस ऑक्शन से पहले हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने इससे पहले एक ऐसा फैसला लिया है जो उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. हम बात कर रहे हैं बेस प्राइस की. आईपीएल ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस कुछ ज्यादा ही लगाया है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो? फिल सॉल्ट: इंग्लैंड का ये खिलाड़ी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है. सॉल्ट अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ लगाया है जो कि काफी ज्यादा नजर आता है. बता दें फिल सॉल्ट कभी आईपीएल नहीं खेले हैं और उनका टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी ऐसा नहीं है जो उन्हें टीम 2 करोड़ बेस प्राइस पर भी खरीदने को तैयार हो जाएं. सॉल्ट का टी20 में औसत सिर्फ 22.27 है, स्ट्राइक रेट जरूर उनका 161.18 है. एंजेलो मैथ्यूज: श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 5 साल पहले अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. मैथ्यूज का आईपीएल रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है. वो 23.35 की औसत से 724 रन ही बना पाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 125.91 है. इस खिलाड़ी का बेस प्राइस उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. जिम्मी नीशम: न्यूजीलैंड का ये ऑलराउंडर लोअर ऑर्डर में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है लेकिन आईपीएल में उनका रिकॉर्ड काफी खराब है. टी20 इंटरनेशनल में लगभग 160 का स्ट्राइक रेट रखने वाला ये खिलाड़ी आईपीएल में 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाता है. साथ ही नीशम का 10.22 बल्लेबाजी औसत है. इसके बावजूद नीशम ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. क्रिस जॉर्डन: इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज टी20 स्पेशलिस्ट माना जाता है. इंग्लैंड की टीम में जॉर्डन को प्रमुख खिलाड़ियों में गिना जाता है लेकिन आईपीएल में इस तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड बेहद खराब है. 28 मैचों में जॉर्डन ने 27 विकेट हासिल किए हैं लेकिन उनका इकॉनमी रेट 9.32 रन प्रति ओवर है. इसके बावजूद जॉर्डन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. अब देखना ये है कि टीमें उनपर दांव लगाती हैं या नहीं.
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero