Top

Good Luck Plants: सिर्फ मनीप्लांट ही नहीं इन पौधों से भी बरसता है आदमी के घर में पैसा

Good Luck Plants: सिर्फ मनीप्लांट ही नहीं इन पौधों से भी बरसता है आदमी के घर में पैसा

Good Luck Plants: सिर्फ मनीप्लांट ही नहीं इन पौधों से भी बरसता है आदमी के घर में पैसा

घर में जिन पौधों को लगाने व्यक्ति का सौभाग्य जागता है और उसे कभी धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है, उनके बारे में जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

हिंदू धर्म में पेड़-पौधे को देवी-देवताओं के समान पूजनीय माना गया है.मान्यता है कि जिन लोगों के घर में हरे-भरे पौधे होते हैं उनकी घर की न सिर्फ शोभा बल्कि शुभता और सौभाग्य भी दिन दूना-रात चौगुना बढ़ता है. जब कभी भी धन को बढ़ाने के लिए किसी पौधे को लगाने की बात आती है तो हमारे मन में अक्सर मनीप्लांंट का ख्याल आता है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे पौधे हैं, जिनको लगाने पर घर में हर समय मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहती है और तिजोरी पैसे से भरी रहती है. आइए जानते हैं कि किन पौधों को लगाते ही हमारा सोया भाग्य जाग जाता है. तुलसी सनातन परंपरा में तुलसी के पौधे को सबसे ज्यादा पवित्र और पूजनीय माना गया है और यह देश के सभी हिस्सों में आसानी से लोगों को मिल जाता है. तुलसी के पौधे का संबंध भगवान श्री विष्णु की पूजा से है. जिसके बगैर श्री हरि को लगाया गया भोग अधूरा माना जाता है. मान्यता है कि जिन लोगों के घर में हरी-भरी तुलसी रहती है, उनके घर में हमेशा लक्ष्मी और नारायण दोनों की कृपा बरसती रहती है. वास्तु के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां पर स्थित सभी दोष दूर हो जाते हैं. अशोक सनातन परंपरा में अशोक के पौधे को बेहद शुभ माना गया है. अशोक का अर्थ होता है किसी प्रकार का शोक न होना. ऐसे में जिस घर में यह पौधा उचित स्थान और दिशा में लगा होता है, उस घर में कभी भी किसी प्रकार का कोई दु:ख और दारिद्रय प्रवेश नहीं कर पाता है. वास्तु के अनुसार अशोक का वृक्ष घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. आम के पेड़ की पत्तियों की तरह अशोक की पत्तियों का प्रयोग भी मांगलिक कार्यों के लिए किया जाता है. शमी का पौधा सनातन परंपरा में शमी के पौधे को तुलसी, आंवले और बेल के समान शुभ माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में शमी का पौधा होता है, उस घर में किसी प्रकार के दोष नहीं होते हैं. वास्तु के अनुसार शमी का पौधा हमेशा घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए. मान्यता है कि शमी के पौधे को लगाने से व्यक्ति के जीवन से जुड़ा शनि दोष दूर हो जाता है और उसके जीवन से जुड़े सभी कर्ज उतर जाते हैं. भगवान शिव की पूजा में शमी पत्र चढ़ाने से महादेव सभी मनोकामना को पूरी करते हैं. हल्दी का पौधा हिंदू धर्म में किसी भी पवित्र या मांगलिक कार्य में हल्दी का प्रयोग अवश्य होता है. हल्दी को पूजा के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में हल्दी का पौधा लगा होता है, उसके घर में हमेशा सुख और सौभाग्य बना रहता है. वास्तु के अनुसार हल्दी के पौधे को हमेशा घर में उत्तर या पूर्व की दिशा में लगाना चाहिए. हल्दी के पौधे को लगाने पर कुंडली में गुरु ग्रह की शुभता और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हल्दी के पौधे को हमेशा साफ सुथरे स्थान पर लगाना चाहिए और उसकी प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए. केले का पौधा हिंदू धर्म में केले के पौधे का संबंध देवताओं के गुरु बृहस्पति और भगवान श्री विष्णु से माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में केले का पौधा होता है, उसके यहां हमेशा सुख-सौभाग्य बना रहता है. वास्तु के अनुसार घर में केले के पौधे को हमेशा ईशान कोण में लगाना चाहिए. इसके अलावा आप इसे पूर्व और उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार केले के पेड़ को कभी भी दरवाजे के आगे नहीं लगाना चाहिए. शुभता और सौभाग्य की कामना रखने वाले व्यक्ति को कभी भी केले के पेड़ के पास गंदगी नहीं रखनी चाहिए और न ही उसमें गंदा पानी डालना चाहिए. (यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero