2023 विश्व कप में इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह, Gautam Gambhir ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर BCCI को दी खास सलाह ∼ इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत को ट्रॉफी का असली दावेदार समझा जा रहा है। हालांकि इस […]
2023 विश्व कप में इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह, Gautam Gambhir ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर BCCI को दी खास सलाह ∼ इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत को ट्रॉफी का असली दावेदार समझा जा रहा है। हालांकि इस वर्ल्ड कप से पहले कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर है। वहीं, बीसीसीआई ने खुद भी सीनियर खिलाड़ियों को सालभर आराम दिया है। अब वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट के मद्देनज़र बेहद ही अहम सलाह दी है। गंभीर के अनुसार, किसी भी खिलाड़ी को इस साल वनडे फॉर्मेट से ब्रेक नहीं लेना चाहिए। Gautam Gambhir ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी खास सलाह 2023 विश्व कप में इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह, Gautam Gambhir ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर Bcci को दी खास सलाह दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खास सलाह दी है। उन्होंने कबहा है कि किसी भी प्लेयर को अगर ब्रेक लेना है तो वहीं टी20 मैचों से ले सकते हैं लेकिन किसी भी वनडे फॉर्मेट को नहीं छोड़ना चाहिए। गंभीर ने कहा, “इस साल वनडे निश्चित रूप से खेलना जरूरी है. अगर वे ब्रेक लेना चाहते हैं, जो लोग तीन से अधिक प्रारूप खेलते हैं, वे निश्चित रूप से टी20 क्रिकेट से ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन वनडे प्रारूप से नहीं।” गंभीर ने टीम इंडिया की एक बड़ी गलती को बताते हुए आगे कहा, “मुझे लगता है कि पिछले दो विश्व कप में भारतीय क्रिकेट ने सबसे बड़ी गलती यह की है कि इन खिलाड़ियों ने एक साथ पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेली है. मुझे बताए कि हमें मैदान में कितनी बार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 मिली है?” 2023 विश्व कप के लिए सितंबर तक टीम इंडिया का होगा चयन 2023 विश्व कप में इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह, Gautam Gambhir ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर Bcci को दी खास सलाह भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी’ शो में “हमने ऐसा नहीं किया, केवल विश्व कप के दौरान हमने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 रखने का फैसला किया, लेकिन दुर्भाग्य से वह कभी भी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 नहीं थी।” वहीं पूर्व क्रिकेटर और 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का चयन करने वाली चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने इस शो में खुलासा किया कि, 2023 विश्व कप के लिए टीम का चयन सितंबर तक किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों के बीते प्रदर्शन के तहत सेलेक्शन किया जाएगा। यह भी पढ़िये : “कोहली-रोहित हुए फेल” जय शाह ने गुजरात में की सूर्या जैसी बैटिंग, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली W,W,W,W,W… टीम इंडिया से निकाले गए आवेश खान ने रणजी में मचाई तबाही, 62 गेंदों में विदर्भ के उड़ा दिए परखच्चे !function(f,b,e,v,n,t,s) {if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod? n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)}; if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version='2.0'; n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0; t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0]; s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,'script', 'https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js'); fbq('init', '1995457740587757'); fbq('track', 'PageView');
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero