Top

Fact Check: जबलपुर मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने का आरोपी भी उसी के समुदाय का है, भ्रामक दावा वायरल

Fact Check: जबलपुर मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने का आरोपी भी उसी के समुदाय का है, भ्रामक दावा वायरल

Fact Check: जबलपुर मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने का आरोपी भी उसी के समुदाय का है, भ्रामक दावा वायरल

जबलपुर के मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने वाला आरोपी युवक उसी के समुदाय का है। इसको सांप्रदायिक रंग देकर सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल किया जा रहा है। The post Fact Check: जबलपुर मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने का आरोपी भी उसी के समुदाय का है, भ्रामक दावा वायरल appeared first on Vishvas News.

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली में हुई श्रद्धा की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक और उसके पीछे एक युवती का शव दिख रहा है। वीडियो को शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जबलपुर मेखला रिजॉर्ट में मुस्लिम युवक ने युवती की हत्या कर दी। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि जबलपुर के मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने का आरोपी युवक हिंदू है। युवती भी उसके ही समुदाय की थी। सोशल मीडिया पर वायरल दावा भ्रामक है। क्या है वायरल पोस्ट में फेसबुक यूजर ‘रमेश कुण्डू‘ ने 16 नवंबर को 14 सेकंड का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, वो यही लड़की है जो कहती थी मेरा अदबुल ऐसा नहीं हैजबलपुर मेखला रिजोट युवती का गला रेतने वाले जिहादी युवक का वीडियो हो रहा है वायरल , युवती का गला रेतकर बोला बेबफाई नहीं करने का।ये सबक उन हिंदू लड़कियों के लिए जो जिहादियों पर और उनकी मीठी बातों में आकर अपने समाज से दूर चली जाती है । और जितना हो सके इस जिहादी कौम से दूर रहे (वीडियो वीभत्स होने की वजह से हम यहां उसका लिंक नहीं दे रहे हैं।) पड़ताल वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसे गूगल पर सर्च किया। 11 नवंबर 2022 को न्यूज 18 में छपी खबर में वायरल वीडियो का कुछ हिस्सा अपलोड किया गया है। इसके अनुसार, मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र का है। वहां के मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्याकांड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी युवक ने वीडियो खुद शूट किया है। आरोपी युवती के साथ रिजॉर्ट में ठहरा था। युवक का नाम अभिजीत पाटीदार बताया जा रहा है। 16 नवंबर को आज तक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 8 नवंबर की है। रिजॉर्ट के कमरा नम्बर-5 में पुलिस को युवती का शव मिला था। युवती की पहचान कुंडम निवासी शिल्पा के रूप में हुई है। आरोपी अभिजीत पाटीदार 6 नवंबर को शिल्पा को लेकर रिजॉर्ट पहुंचा था। शाम को युवती वहां से चली गई थी। 7 नवंबर को दोनों फिर से रिजॉर्ट गए थे। 17 नवंबर को नईदुनिया में खबर छपी है कि वारदात से पहले आरोपी अभिजीत पाटीदार कई होटलों में रहा था। बाद में उसने मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या कर दी। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने तिलवारा थाने में फोन किया। उनका कहना है,’युवक की आईडी पर नाम अभिजीत पाटीदार लिखा हुआ है। वह मुस्लिम नहीं हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।‘ भ्रामक दावे के साथ वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘रमेश कुण्डू‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। जनवरी 2018 से फेसबुक पर सक्रिय रमेश एक विचारधारा से प्रेरित हैं। Fact Check: शिवराज सिंह चौहान के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके किया जा रहा है वायरल The post Fact Check: जबलपुर मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने का आरोपी भी उसी के समुदाय का है, भ्रामक दावा वायरल appeared first on Vishvas News.

vishvasnews

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero