Business

Elon Musk Twitter News: एलन मस्‍क को ट्विटर के दिवालिया होने की सता रही चिंता, जानें क्या हैं वजह

Elon Musk Twitter News: एलन मस्‍क को ट्विटर के दिवालिया होने की सता रही चिंता, जानें क्या हैं वजह

Elon Musk Twitter News: एलन मस्‍क को ट्विटर के दिवालिया होने की सता रही चिंता, जानें क्या हैं वजह

Elon Musk's Twitter Bankruptcy Fear : दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) के जब से मालिक बने है. तब से वह काफी चर्चा में हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलन को ट्विटर के दिवालिया (Elon Musk Twitter Bankruptcy) होने की चिंता सताने लगी है. उन्‍होंने यह बात खुद एक मीटिंग के दौरान अपने कर्मचारियों से कही है. आपको बता दे कि एलन मस्‍क टेस्‍ला व स्‍पेसएक्‍स जैसी दिग्‍गज कंपनियों के मालिक भी हैं.  2 सप्‍ताह पहले ही खरीदी कंपनी न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने मामले से जुड़े ट्विटर के एक अधिकारी के हवाले से जानकारी दी हैं कि मस्‍क ने फोन पर अपने कर्मचारी से कहा है कि मैं इस सोशल मीडिया कंपनी के दिवालिया होने की बात से इनकार नहीं कर सकता हूं. इस बात की पूरी आशंका है कि ट्विटर भविष्‍य में दिवालिया हो सकती है. मालूम हो कि महज 2 सप्‍ताह पहले ही मस्‍क ने 44 अरब डॉलर की भारी-भरकम राशि देकर ट्विटर को  खरीदा था. एलन मस्‍क ने बताई वजह एलन मस्‍क ने कंपनी के दिवालिया होने कुछ कारण बताए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख है ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों का कंपनी छोड़कर जाना, जिन्‍हें वे भविष्‍य के अगुवा के तौर पर देख रहे थे. साथ ही अमेरिकी रेगुलेटर की ओर से भी उन्‍हें कई तरह की चेतावनी मिल चुकी है. वही क्रेडिट एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस समय ट्विटर वित्तीय रूप से काफी मुश्किलों में फंस चुकी है. मस्‍क को आशंका है कि उनकी कंपनी को अगले साल तक अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है. इन अधिकारियों ने भी दिया इस्‍तीफाट्विटर के दो और एग्‍जीक्‍यूटिव येल रॉथ और रॉबिन व्‍हीलर ने इस्‍तीफा दे दिया है. ये दोनों अधिकारी विज्ञापनदाताओं की सवालों और उनकी चिंताओं को शांत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों के एकसाथ जाने से कंपनी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इससे पहले गुरुवार को ट्विटर की मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी लिया किस्‍नर ने भी ट्वीट कर खुद के कंपनी छोड़ने की बात कही थी. इतना ही नहीं कंपनी के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर डेमियन कैरन और चीफ कम्‍प्‍लायंस ऑफिसर मैरियन फॉगार्ती भी रिजाइन कर चुके हैं. हर रोज 40 लाख डॉलर का नुकसान रॉबिन व्‍हीलर ट्विटर के विज्ञापन सेक्‍शन के लिए बड़ा चेहरा थे, जबकि रॉथ कंपनी की सेफ्टी की जिम्‍मेदारी संभालते थे. मस्‍क के पास इसकी कमान आने से पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से 95 फीसदी नुकसान वाले कंटेंट खत्‍म कर दिए थे. इसके बाद मस्‍क ने कहा था कि उन्‍हें रोजाना 40 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है. कंपनी पर बढ़ गया कर्जमस्‍क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 13 अरब डॉलर का कर्ज लिया है, जिस पर उन्‍हें अगले 12 महीने में 1.2 अरब डॉलर का ब्‍याज देना होगा. यह ब्‍याज हाल ही में ट्विटर की ओर से घोषित किए गए कैश फ्लो से भी ज्‍यादा है. जून तक यह कैश फ्लो 1.1 अरब डॉलर था. इस संकट से निपटने के लिए ही मस्‍क ने कर्मचारियों की संख्‍या आधी कर दी और ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर वसूलने की कवायद शुरू की है. अमेरिकी एजेंसी हुई सतर्क सूत्रों के अनुसार अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन का कहना हैं कि वह ट्विटर पर निगाहें बनाए हुए है. कंपनी के तीनों प्राइवेसी और कम्‍प्‍लायंस अधिकारियों के इस्‍तीफे के बाद कई नियमों के उल्‍लंघन की आशंका काफी बढ़ गई है. ऐसे में कंपनी के सभी कर्मचारियों के साथ पहली मीटिंग के दौरान एलन मस्‍क ने साफ कहा कि अगले साल तक हमें अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है. ये भी पढ़ें  LIC Q2 Results: सितंबर तिमाही में LIC को ₹15,952 करोड़ की धमाकेदार कमाई, जानें कितना रहा शेयर का भाव

abplive

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero