Top

DU Admission: यूजी कोर्स एडमिशन की तीसरी लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

DU Admission: यूजी कोर्स एडमिशन की तीसरी लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

DU Admission: यूजी कोर्स एडमिशन की तीसरी लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से CUET UG 2022 के तहत एडमिशन की तीसरी लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से आज यानी 13 नवंबर 2022 को अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए तीसरे राउंड की लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि 2 चरणों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में जो उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 20222 के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं वो तीसरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. ये लिस्ट Delhi University की ऑफिशियल वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से उम्मीदवारों को आवंटित सीट स्वीकार करने के लिए 14 से 15 नवंबर तक समय दिया जाएगा. वहीं, संबंधित कॉलेज 14 से 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन के लिए वेरिफिकेशन करेगा. इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा एडमिशन फीस के ऑनलाइन भुगतान की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2022 होगी. तीसरे दौर के लिए एडमिशन स्पॉट राउंड के लिए खाली सीटों की लिस्ट 20 नवंबर को जारी की जाएगी. जिसके बाद स्टूडेंट 21 नवंबर को सुबह 10 बजे से 22 नवंबर को शाम 5 बजे तक स्पॉट राउंड के लिए आवेदन कर सकेंगे. अब तक सीटों के बंटवारे के दो दौर पूरे हो चुके हैं. यूनिवर्सिटी में कुल 70 हजार सीटें ग्रेजुएशन के हैं. तीसरे दौर के वेरिफिकेशन के बाद डीयू केवल 18 से 19 नवंबर तक सेंट स्टीफंस कॉलेज और जीसस एंड मैरी कॉलेज के लिए केवल अतिरिक्त सीटों और ईसाई उम्मीदवारों के लिए एडमिशन विंडो खोलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. DU Admission 3rd List ऐसे चेक करें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- admission.uod.ac.in पर जाएं. वेबसाइट की होम पेज पर CSAS 2022 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद DU Admission 2022 Seat Allotment Third Round List के लिंक पर क्लिक करें. अब मांगी गई डिटेल्स डालकर लॉगइन करें. लॉगइन करते लिस्ट खुल जाएगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 20222 के माध्यम से एडमिशन लिया जा रहा है. डीयू की ओर से एडमिशन को लेकर इस साल नई वेबसाइट admission.uod.ac.in लॉन्च की गई है. एडमिशन से जुड़े अपडेट इसी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero