Top

Central KYC के जरिए अब घर बैठे खोल सकेंगे NPS अकाउंट, करना होगा ये काम

Central KYC के जरिए अब घर बैठे खोल सकेंगे NPS अकाउंट, करना होगा ये काम

Central KYC के जरिए अब घर बैठे खोल सकेंगे NPS अकाउंट, करना होगा ये काम

CKYCR का उद्देश्य वित्तीय सेवा प्रदाताओं के खाते खोलने के तरीके को और आसान बनाना है. इससे निवेशकों को बार-बार अपने डॉक्युमेंट्स का वेरिफाइड भी नहीं कराने होंगे.

NPS Account : अगर आप नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System -NPS) में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और बार-बार के KYC या नो योर कस्टमर वाले झंझट से बचना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority -PFRDA) ने एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए एक नया ऑप्शन दिया है. इस सुविधा के जरिए आप घर बैठे ही आसानी से NPS अकाउंट खोल सकते हैं. बता दें कि आप सेंट्रल नो योर कस्टमर (Central KYC -CKYC) सिस्टम के जरिए अपना NPS अकाउंट खोल सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर PFRDA ने इस सुविधा को शुरू किया था. इसके साथ ही PFRDA ने NPS में डिजिटल ऑनबोर्डिंग के नए विकल्पों को भी इनेबल किया था. जिसमें डिजी लॉकर के द्वारा जारी किए गए डॉक्यूमेंट, आधार eKYC/XML और PAN/बैंक अकाउंट शामिल हैं.पीएफआरडीए ने एक नोटिस में कहा था कि सीकेवाईसीआर (CKYCR) का उद्देश्य वित्तीय सेवा प्रदाताओं के खाते खोलने के तरीके को और आसान बनाना है. इससे निवेशकों को बार-बार अपने डॉक्युमेंट्स का वेरिफाइड भी नहीं कराने होंगे. कैसे काम करता है CKYC सीकेवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, ग्राहकों को 14 अंकों की सीकेवाईसी पहचान संख्या दी जाती है. पीएफआरडीए ने जानकारी दी कि उपयोगकर्ता सीकेवाईसी चेक सुविधा प्रदान करने वाले वित्तीय संस्थानों के वेब पोर्टल पर जाकर अपने सीकेवाईसी नंबर की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स उन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट से भी संपर्क कर सकते हैं जहां पर उन्होंने अपना नंबर प्राप्त करने के लिए अपने सीकेवाईसी दस्तावेज जमा किए हैं. सेंट्रल KYC भारत सरकार की एक खास पहल है. CKYC के जरिए ऐसे खोलें अपना NPS अकाउंट सबसे पहले वेबसाइट http://www.camsnps.com पर जाएं. अब रजिस्ट्रेशन पेज पर सब्सक्राइबर डिटेल दर्ज करें. फर्स्ट नेम PAN नम्बर जन्म की तारीख ईमेल आईडी मोबाइल नंबर (केवाईसी/आधार से लिंक्ड) अब Open New Account सेलेक्ट करें. सब्सक्राइबर अपने मोबाइल में और अपने ईमेल में प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें. CKYC के साथ सब्सक्राइबर का PAN, DOB, ईमेल और मोबाइल नंबर चेक किया जाता है. अगर PAN, DOB और ईमेल/मोबाइल नंबर मेल खाते हैं, तो ग्राहक का केवाईसी डिटेल स्क्रीन पर एक पॉप अप के रूप में खुल जाएगा. अगर ग्राहक CKYC में उपलब्ध डिटेल के साथ आगे बढ़ना चाहता है, तो वे Yes का सेलेक्ट कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं. अन्यथा No सेलेक्ट करें और अन्य केवाईसी ऑप्शन के रूप में eKYC चुनें. एक बार ऑनलाइन केवाईसी पूरा हो जाने के बाद, केवाईसी स्टेटस वेरिफाइड के रूप में डिस्प्ले होगी. सब्सक्राइबर आवेदक के टाइप और स्टेटस का चयन कर सकता है और आगे बढ़ सकता है. सब्सक्राइबर का नाम CKYC में उपलब्ध नाम फील्ड के सामने पॉप्युलेट होगा और यह एडिटेबल नहीं है. जन्म तिथि CKYC के अनुसार होगी और इसे एडिट नहीं किया जा सकता. सीकेवाईसी में उपलब्ध होने पर पिता का नाम, माता का नाम, लिंग संबंधित क्षेत्र के सामने पॉप्युलेट होगा और इसे एडिट किया जा सकता है. सीकेवाईसी में उपलब्ध सब्सक्राइबर का पता एड्रेस फील्ड के सामने पॉप्युलेट होगा और इसे एडिट नहीं किया जा सकेगा. एक बार सभी जरूरी डेटा दर्ज करने के बाद, ग्राहक सेव डिटेल्स बटन सेलेक्ट कर सकता है और पावती संख्या जनरेट करने के साथ आगे बढ़ सकता है. एक कन्फर्मेशन नंबर जनरेट होती है और ग्राहक को SMS और ईमेल के माध्यम से दी जाती है. रसीद की एक प्रति ग्राहक द्वारा भी डाउनलोड की जा सकती है. ध्यान दें कि CKYC सब्सक्राइबर का फोटो ऑटो-पॉप्युलेट होगा और इसे एडिट नहीं किया जा सकता. सीकेवाईसी सब्सक्राइबर के हस्ताक्षर ऑटो-पॉप्युलेट होंगे और एडिट किए जा सकते हैं. English News Headline : NPS account will opened sitting at home through Central KYC.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero