Sports

BCCI Central Contract List: अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा की होगी छुट्टी! इन खिलाड़ियों को मिलेगा प्रमोशन

BCCI Central Contract List: अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा की होगी छुट्टी! इन खिलाड़ियों को मिलेगा प्रमोशन

BCCI Central Contract List: अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा की होगी छुट्टी! इन खिलाड़ियों को मिलेगा प्रमोशन

BCCI Apex Council Meeting: आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा बैठक में बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को पदोन्नति मिल सकती है. वहीं, हार्दिक पांड्या को पदोन्नति मिलने की संभावना है. दरअसल, हार्दिक पांड्या फिलहाल ग्रुप-सी में हैं, लेकिन इस ऑलराउंडर को ग्रुप-बी में पदोन्नति मिल सकती है. अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा की सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से होगी छुट्टी? बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस बैठक के एजेंडे में 12 अहम मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों से हटाया जा सकता है. सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ियों के पैसे तकरीबन 10-20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को मीडिया राइट्स के जरिए काफी मुनाफा हुआ है. इस वजह से खिलाड़ियों के पैसे बढ़ने तकरीबन तय माने जा रहे हैं. साथ ही बीसीसीआई का यह सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट अगले पांच साल के लिए होगा. ग्रेड-ए खिलाड़ियों के लिए मिलते हैं 7 करोड़ रूपए पिछले दो साल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पहले के मुकाबले ज्यादा मैच खेले, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से पैसे नहीं बढ़े. इस दौरान आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात टाइटंस के तौर पर दो नई टीमें जुड़ी, इससे बीसीसीआई को भारी मुनाफा हुआ. इससे पहले साल 2017-18 में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के पैसे बढ़ाए थे. इस दौरान सभी फॉर्मेट में खेलने वाले ग्रेड-ए खिलाड़ियों के लिए 7 करोड़ रूपए की राशि तय की गई थी. जबकि इसके अलावा ग्रेड के आधार पर क्रमशः 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था. बीसीसीआई की मौजूदा सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट- A+ Grade (7 करोड़ रूपए) विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा A Grade (5 करोड़ रूपए) रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी B Grade (3 करोड़ रूपए) चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या C Grade (1 करोड़ रूपए) शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और मयंक अग्रवाल ये भी पढ़ें- IPL Mini Auction 2023: सिकंदर रजा के लिए ये दो फ्रेंचाइजियों के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर, लगा सकती है बड़ी बोली IPL Auction 2023: बेन स्टोक्स पर पंजाब किंग्स लगाएगी बड़ा दांव, किसी भी कीमत पर टीम में करना चाहेगी शामिल

abplive

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero