Abhimanyu Easwaran Profile: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. इस युवा खिलाड़ी मे घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. इन टीमों के लिए खेल चुके हैं अभिमन्यु ईश्वरन अभिमन्यु ईश्वरन बल्लेबाजी के अलावा लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल, इंडिया अंडर-19, इंडिया ब्लू, इंडिया-ए, इंडिया-बी, रेस्ट ऑफ इंडिया, बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के लिए खेल चुके हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास करियर के 78 मैचों में 5577 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन का औसत 54.3 जबकि स्ट्राइक रेट 51.5 रहा है. ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अभिमन्यु ईश्वरन के लिस्ट-ए करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 78 मैच खेले हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास के 78 मैचों में 3376 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन का औसत 46.2 जबकि स्ट्राइक रेट 82.2 रहा है. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में भी खासा प्रभावित किया है. अभिमन्यु ईश्वरन ने 28 टी20 मैचों में 38.3 की औसत से 728 रन बनाए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने टी20 फॉर्मेट में 121.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन इंटरनेशनल लेवल पर कितना प्रभावित कर पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. ये भी पढ़ें- IND vs PAK: वनडे विश्वकप के लिए भारत नहीं जाना चाहती पाकिस्तान क्रिकेट टीम? पीसीबी चीफ रमीज राजा ने दी प्रतिक्रिया IND vs BAN Test: पहले टेस्ट से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा, Abhimanyu Easwaran समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero