Top

47 छक्के लगते ही टूटा टी20 का बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाज ने लुटाए 172 रन

47 छक्के लगते ही टूटा टी20 का बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाज ने लुटाए 172 रन

47 छक्के लगते ही टूटा टी20 का बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाज ने लुटाए 172 रन

India Women vs Australia Women, 5th T20I: भारत ने आखिरी मैच 54 रनों से गंवाया, सीरीज में मिली 1-4 से करारी हार.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया से बड़ी हार झेली है. मुंबई में हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में हरमनप्रीत कौर की टीम 1-4 से हार गई. पांचवां टी20 मैच भारतीय टीम ने 54 रनों के बड़े अंतर से गंवाया और इस सीरीज के दौरान कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन गए जो टीम इंडिया को लंबे समय तक सताएंगे. जी हां ये टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे. खासतौर पर उसकी गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इसलिए उनके नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड्स भी बन गए. सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जलवा रहा जिनके बल्ले की धमक ने कई रिकॉर्ड बना डाले. चाहे छक्के लगाने की बात हो या फिर रन बनाने का खेल ऑस्ट्रेलियाई की खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया. आइए आपको बताते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस टी20 सीरीज में बने. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में लगे 47 छक्के भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस टी20 सीरीज में कुल 47 छक्के लगे जो कि किसी भी महिला बाइलेट्रल सीरीज में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले साल 2018 में साउथ अफ्रीका और भारतीय महिला टीम के बीच हुई सीरीज में 42 छक्के लगे थे. टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 25 छक्के लगे वहीं भारतीय टीम ने 17 छक्के लगाए. .@Deepti_Sharma06 top-scored with 5⃣3⃣ off just 34 deliveries in #TeamIndia‘s chase but it’s Australia who won the final #INDvAUS T20I. Scorecard https://t.co/lcM9rcoQxe pic.twitter.com/bzfLCwlpO1 — BCCI Women (@BCCIWomen) December 20, 2022 दीप्ति शर्मा ने लुटाए 172 रन भारतीय गेंदबाजों का इस टी20 सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. खासतौर पर दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में 172 रन लुटा दिए जो कि किसी भी महिला बाइलेट्रल सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे खराब प्रदर्शन है. इसी सीरीज में रेणुका ठाकुर ने 170 रन लुटाए. इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड पाकिस्तान की सना मीर के नाम था. ऑस्ट्रेलिया सी तेजी देखी नहीं कभी! बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टी20 सीरीज में 9.33 रन प्रति ओवर रन बनाए. साथ ही उन्होंने प्रति विकेट 53.88 रन भी बनाए जो कि भारत के खिलाफ किसी भी टीम का टी20 सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस है. यही नहीं इस टी20 सीरीज में दोनों टीमों ने 8.82 रन प्रति ओवर बनाए, ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. हरमनप्रीत के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज बता दें हरमनप्रीत कौर के नाम भी बतौर कप्तान एक अनचारा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13वीं हार झेली है. ये किसी एक टीम के खिलाफ किसी भी कप्तान की सबसे ज्यादा हार है. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम था जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 हार झेली.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero