Reliance Jio Down: रिलायंस जियो यूजर्स को मंगलवार सुबह से कॉलिंग और एसएमएस को लेकर दिक्कत आने लगी थी. जियो सर्विस डाउन होने के बाद यूजर्स ने ट्विटर पर ना केवल शिकायत करनी शुरू की बल्कि यूजर्स ने मजेदार मीम्स भी शेयर करने शुरू कर दिए थे.
मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio की सर्विस मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब डाउन हो गई थी जिस वजह से यूजर्स को कंपनी की सेवाओं का इस्तेमाल करते वक्त परेशानी का सामना (Reliance Jio Services Down) करना पड़ा. करीब 3 घंटे तक सर्विस डाउन रहने के बाद अब फिर से शुरू हो गई है, जियो सर्विस ठप होने की वजह से यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट कर शिकायत करना शुरू कर दिया था. यूजर्स का कहना था कि कॉलिंग करने और मैसेज भेजने में दिक्कत हो रही है, लेकिन इंटरनेट यूज करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. बता दें कि नेटवर्क से जुड़ी यह समस्या दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई शहरों से देखने को मिली थी. Jio Services Down होने के पीछे का कारण क्या रहा फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. एक तरफ जहां यूजर्स जियो सर्विस ठप होने की शिकायत कर रहे थे तो वहीं कुछ यूजर्स ने Reliance Jio को लेकर मजेदार मीम्स को शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिख डाला सुबह से कॉलिंग करने में दिक्कत आ रही है, कंपनी इस तरह से Jio 5G सर्विस देने का प्लान कर रही है? No volte sign since morning & so unable to make any calls. Is this how you are planning to provide 5g services when normal calls are having issues? @reliancejio @JioCare #Jiodown — Pratik Malviya (@Pratikmalviya36) November 29, 2022 VI and Airtel users when #Jiodown #WhatsApp pic.twitter.com/yZ4HKiT2iK — Suman Rastogi (@SumanRastogi6) November 29, 2022 #Jiodown situation when you have jio fiber , jio sim and jio mobile. And the network is down. pic.twitter.com/kI6vagk9SP — AnishKumar Agarwal (@AnIsH_261290) November 29, 2022 Jio Cinema की वजह से भी यूजर्स हुए थे नाराज याद दिला दें कि कुछ समय पहले जियो ने इस बात की घोषणा की थी कि पहली बार कंपनी के Jio Cinema ऐप पर Fifa World Cup की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी लेकिन स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. यही वजह थी कि कंपनी का जियो सिनेमा ऐप भी ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था. ऐसा पहली बार नहीं है जब रिलायंस जियो को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले भी कई बार 2022 में यूजर्स को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है.
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero