बांसवाड़ा। तीन रात में दो सरकारी स्कूलों के ताले तोड़कर बच्चों के खाना चोरी करने का दो मामला सामने आया है. चोरों ने मौके से करीब 7 बोरी गेहूं व इतनी ही मात्रा में चावल चोरी कर लिया। इसके अलावा आटा व अन्य सामान भी चोरी कर लिया। इसमें एक मामला सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा मामला कालिंजरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. चोर स्कूल से कांटा चोरी करने से भी नहीं चूके। मामले में कालिंजरा पुलिस ने 48 घंटे के दौरान दो नाबालिगों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाल सुधार गृह में रखा गया है. वहीं सज्जनगढ़ पुलिस ऐसे चोरों की तलाश में जुटी है।ब्यावर धूलिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 14 नवंबर की रात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ दिया. वहां दुकान का ताला तोड़कर तीन बोरी (150 किलो) गेहूं, सात बोरी (350 किलो) चावल, 38 किलो आटा, 35 किलो दूध के अलावा तौल कांटा भी चोरी हो गया. स्कूल के जिम्मेदार छगनलाल लबाना ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चोर मौके पर ही टूटा ताला भी उठा ले गये. नाबालिग चोरों ने 11 नवंबर की रात लीलवानी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ दिया, जिसकी सूचना 12 नवंबर की सुबह स्कूल स्टाफ को दी गई. यहां से भी चोर साढ़े तीन बोरा गेहूं चुरा ले गए। उसे दूसरी चीजें नहीं मिलीं। मामले की जानकारी संस्था प्रधान अक्षयराज पाटीदार ने पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने 48 घंटे में दो नाबालिगों को पकड़ा है। इससे पहले भी इन थाना क्षेत्रों के स्कूलों में चोरी की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero