Top

पाकिस्तान Vs इंग्लैंड Weather Report: क्या मेलबर्न में हो पाएगा फाइनल मैच? जानिए यहां

पाकिस्तान Vs इंग्लैंड Weather Report: क्या मेलबर्न में हो पाएगा फाइनल मैच? जानिए यहां

पाकिस्तान Vs इंग्लैंड Weather Report: क्या मेलबर्न में हो पाएगा फाइनल मैच? जानिए यहां

PAK Vs ENG T20 वर्ल्ड कप 2022 वेदर रिपोर्ट: मेलबर्न में विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाना है और इस मैच से पहले सभी की नजरें मौसम पर हैं

आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इसका फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होना है. लेकिन इस मैच पर बारिश का साया पड़ सकता है. इसी कारण इस बात की संभावना जताई जा रही है कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे की जरूरत पड़ेगी. अगर फिर भी फैसला नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में मौसम विभाग के शुक्रवार को दिए गए बयान के हवाले से लिखा है, “रविवार को बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है और ये 15 से 25 एमएम तक हो सकती है. इसके अलावा तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.” रिजर्व डे का क्या होगा आईसीसी के टूर्नामेंट्स में नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की जाती है. इस फाइनल मैच के लिए भी रिजर्व डे सोमवार है. लेकिन इस दिन भी बारिश की संभावना है और ये संभावना भी 95 फीसदी है. इस 5 से 10 एमएम बारिश होने की संभावना है. नॉकआउट मैचों में, प्रति पारी 10 ओवर होने अनिवार्य हैं. ग्रुप दौर में हालांकि ये पांच ओवर प्रति पारी होता है. प्राथमिकता हालांकि रविवार को जरूरत पड़ने पर छोटा मैच कराने की होगी. यानी रिजर्व डे का इस्तेमाल न करके रविवार को ही मैच खत्म करने की कोशिश की जाएगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो रविवार को मैच जहां पर मैच रुका था वहीं से सोमवार को शुरू होगा. एक बार जब टॉस होगा तब से मैच लाइव माना जाएगा. अगर मैच रविवार को शुरू हो जाता है लेकिन बारिश के कारण ओवर घटाने पड़ते हैं तो रिजर्व डे वाले दिन मैच 20 ओवर के मुकाबले के तौर पर शुरू होगा. साझा की जाएगी ट्रॉफी अगर दो दिन के बाद भी न्यूनमतम ओवरों का मैच नहीं कराया जा सका तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा जैसा 2002-03 में चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था. तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. उस समय हालांकि रिजर्व डे वाले दिन नए सिरे से मैच शुरू हुआ था. 2019 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी दो दिन तक चला था. मेलबर्न में बारिश का कहर मेलबर्न में बारिश ने काफी परेशान किया है. बारिश के कारण यहां सुपर-12 के तीन मैच रद्द करने पड़े थे. इन मैचों में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच बारिश के कारण रद्द किए गए थे. इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मेलबर्न में हुए मैच में बारिश ने बाधा डाली थी लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत आयरलैंड को जीत मिली थी.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero