Top

कंफर्म: Twitter ने बिगाड़ा iPhone यूजर्स का मूड, भारत में इतनी है Blue Tick की कीमत

कंफर्म: Twitter ने बिगाड़ा iPhone यूजर्स का मूड, भारत में इतनी है Blue Tick की कीमत

कंफर्म: Twitter ने बिगाड़ा iPhone यूजर्स का मूड, भारत में इतनी है Blue Tick की कीमत

Twitter Blue Tick iPhone Price: आप भी अगर Apple ब्रांड का आईफोन यूज करते हैं और ट्विटर पर ब्लू टिक बैज पाने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदने की इच्छा रखते हैं तो देखिए हर महीने कितना आएगा खर्च.

Twitter Blue Subscription सर्विस को भारत में ट्विटर यूजर्स के लिए एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. इंडिया में यूजर्स के लिए कीमत कितनी है कंपनी ने तो इस बात की फिलहाल कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन Apple के App Store ने कीमत का खुलासा कर दिया है. जी हां, आपने सही पढ़ा इस बात से पर्दा उठ गया है कि आखिर iPhone यूजर्स को Blue Tick रखने के लिए हर महीने कितने रुपये का चार्ज देना होगा. अगर आप भी एप्पल आईफोन यूजर हैं और ट्विटर पर ब्लू बैज की इच्छा रखते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आपको हर महीने कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे. Twitter Apple App Store पर दिखाई दी कीमत एप्पल एप स्टोर में ट्विटर ऐप के बारे में दी गई डीटेल से इस बात का खुलासा हो गया है कि एप्पल यूजर्स को ट्विट ब्लू (Twitter Blue Charge) के लिए हर महीने 999 रुपये का चार्ज देना होगा. आईओएस यानी iPhone यूजर्स के लिए कीमत का तो खुलासा हो गया है लेकिन भारत में रहने वाले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चार्ज के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी अभी नहीं मिली है. कंपनी सबसे पहले इस फीचर को वेब और एप्पल आईफोन के लिए टेस्टिंग कर रही है, यही कारण हो सकता है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कीमत की फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है. Twitter Blue Tick Price in India: जानिए कीमत (फोटो क्रेडिट – एप्पल एप स्टोर) पहली तय थी इतनी कीमत: याद दिला दें कि ब्लू टिक रीलॉन्च से पहले आईफोन यूजर्स के लिए कीमत 719 रुपये तय की गई थी लेकिन जैसे ही इस सर्विस को फिर से लॉन्च किया गया, आईफोन यूजर्स के लिए ब्लू टिक बैज की कीमत को बढ़ाकर 999 रुपये कर दिया गया है. एप्पल लेता है सीक्रेट चार्ज: बता दें कि एप्पल एप स्टोर पर होने वाली ट्रांजैक्शन और रेगुलर सब्सक्रिप्शन पर डेवलपर से 30 प्रतिशत चार्ज करता है. एलन मस्क ने भी एक ट्वीट में खुलासा किया था कि आप जो भी ऐप स्टोर से खरीदते हैं एप्पल उसपर 30 प्रतिशत का सीक्रेट टैक्स लगाता है. नोट: iPhone यूजर्स एप्पल डिवाइस में दिए एप स्टोर में जाकर ट्विटर ऐप सर्च कर, ऐप की डीटेल में in App Purchase में जाकर भी ब्लू टिक की कीमत देख सकते हैं. आप भी जानना चाहते हैं कि ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे तो आप यहां क्लिक कर सब्सक्रिप्शन के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में जान सकते हैं.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero