Top

‘सारण के SP पूरी रात लाशों को ठिकाने लगाते रहे’ बिहार में शराबकांड पर BJP सांसद का आरोप

‘सारण के SP पूरी रात लाशों को ठिकाने लगाते रहे’ बिहार में शराबकांड पर BJP सांसद का आरोप

‘सारण के SP पूरी रात लाशों को ठिकाने लगाते रहे’ बिहार में शराबकांड पर BJP सांसद का आरोप

12 दिसम्बर को मसरख के हनुमानगंज में पार्टी हुई थी. वहां लोगों ने जमकर शराब पी थी. इस पार्टी में 50 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे और जहरीली शराब का सेवन किया था. इसके बाद मंगलवार की शाम से ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी और लोग अस्पताल पहुंचने लगे.

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौत का आंकड़ा 39 पर पहुंच गया है. छपरा के सरकारी अस्पताल में 6 तो अलग-अलग निजी अस्पतालों में 20 से ज्यादा लोग भर्ती हैं. वहीं, अब इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार सरकार पर हमलावर हो गए हैं. महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रशासन पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी रात मामले की लीपापोती में लगी हुई है. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आरोप लगाया कि सारण के एसपी पूरी रात लाशों को ठिकाने लगाते रहे. पुलिस लोगों पर दबाव बना रही है. सादे वर्दी में पुलिस लाशों को दफनाने में जुटी हुई है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. मरनेवालों की वास्तविक संख्या क्या है, ये सामने आना बेहद जरूरी है. सिग्रीवाल ने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. सैकड़ों परिवार उजड़ चुके हैं महराजगंज के सांसद ने कहा कि सैकड़ों परिवार उजड़ चुके हैं. कई लोगों ने आंखों की रोशनी खो दी है. मरने वालों में हर तबके के लोग शामिल हैं. ये मौतें बिहार सरकार की गलत शराब नीतियों की वजह से हो रही हैं. प्रशासनिक मिलीभगत की वजह से यह दुर्घटना हुई है और सरकार उसपर कार्रवाई करने में विफल हो गई है. सिग्रीवाल ने बिहार के सीएम पर साधा निशाना सिग्रीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम एक तरफ कहते हैं कि शराबबंदी और दूसरी तरफ कह रहे हैं कि जो पिएगा वो मरेगा. लोग मर रहे हैं, परिवार उजड़ रहे हैं, कोई चिंता नहीं है. लेकिन वो (नीतीश) अपना आपा खो रहे हैं, ऐसा लगता है कि मारपीट कर रहे हैं. पहले जब हमलोग विधानसभा में थे तो राबड़ी देवी नासमझ होकर ऐसे बयान देती थीं, पर अब तो सीएम भी आप खो दे रहे हैं. मसरख के हनुमानगंज में पार्टी हुई थी. बता दें कि 12 दिसम्बर को मसरख के हनुमानगंज में पार्टी हुई थी. वहां लोगों ने जमकर शराब पी थी. इस पार्टी में 50 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे और जहरीली शराब का सेवन किया था. इसके बाद मंगलवार की शाम से ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी और लोग अस्पताल पहुंचने लगे.इनमें से 39 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero