Top

गुजरात: 5 सालों में राजनीतिक दलों को मिला 174 करोड़ का चंदा, 163 करोड़ अकेले BJP को- ADR

गुजरात: 5 सालों में राजनीतिक दलों को मिला 174 करोड़ का चंदा, 163 करोड़ अकेले BJP को- ADR

गुजरात: 5 सालों में राजनीतिक दलों को मिला 174 करोड़ का चंदा, 163 करोड़ अकेले BJP को- ADR

एडीआर की पिछले पांच वर्षों में चुनावी बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक चंदे पर एक रिपोर्ट से पता चला है कि बीजेपी ने गुजरात में कुल योगदान का 94% हिस्सा हासिल किया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान होना है. एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे तो पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. वहीं आठ दिसंबर को रिजल्ट जाएगा. वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की पिछले पांच वर्षों में चुनावी बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक चंदे पर एक रिपोर्ट से पता चला है कि बीजेपी ने गुजरात में कुल योगदान का 94% हिस्सा हासिल किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2018 से अक्टूबर 2022 तक सभी पार्टियों को कुल मिलाकर 174 करोड़ रुपए का चंदा मिला, जिसमें बीजेपी का हिस्सा 163 करोड़ रुपए था. कांग्रेस को 10.5 करोड़ रुपए और आम आदमी पार्टी को 32 लाख रुपए मिला. वहीं अन्य पार्टियों को 20 लाख रुपए मिले. राष्ट्रीय स्तर पर, बीजेपी को 2017-18 के बाद से खरीदे गए सभी इलेक्टोरल बॉन्ड का 65% या दो-तिहाई प्राप्त हुआ है. आरटीआई के जरिए मिली जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) को एसबीआई की गांधीनगर शाखा से एक आरटीआई क्वेरी का जवाब मिला, जिसमें कहा गया था कि 343 करोड़ रुपए के 595 बॉन्ड खरीदे गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2019 में सबसे अधिक संख्या में इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए. उनमें से 137 बॉन्ड की कीमत 87.5 करोड़ रुपए थी. केवल गुजरात से ही मिले 174 करोड़ रुपए रिपोर्ट में कहा गया कि पांच साल की अवधि में राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त कुल कॉर्पोरेट दान (4,014.58 करोड़ रुपये) में से, 4 प्रतिशत यानि 174 करोड़ रुपये गुजरात से मिले. रिपोर्ट में कहा गया है कि 74.3 करोड़ रुपए प्रूडेंट इलेक्टोरल नामक एक ट्रस्ट से आए हैं. इस ट्रस्ट के जरिए गुजरात की छह कंपनियों ने चंदा दिया. गुजरात में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों पर बता दें, इस समय गुजरात में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों पर है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में दम भर रहे हैं. बीजेपी की तरफ से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यों के मुख्यमंत्री लगातार जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी रोड शो और जनसभा कर लोगों को लुभाने में लगे हुए हैं. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero