Top

‘डेढ़ लाख कैश, 25 ATM, 2 करोड़ के हिसाब की पर्चियां…’अलवर पुलिस ने दबोचा शातिर ठग

‘डेढ़ लाख कैश, 25 ATM, 2 करोड़ के हिसाब की पर्चियां…’अलवर पुलिस ने दबोचा शातिर ठग

‘डेढ़ लाख कैश, 25 ATM, 2 करोड़ के हिसाब की पर्चियां…’अलवर पुलिस ने दबोचा शातिर ठग

अलवर में पुलिस ने एक ऐसे ठग को दबोचा है जिसने बीते 1 महीने में एटीएम मशीन से 2 करोड़ रुपए निकाले हैं. वहीं पुलिस को ठग के पास पुलिस को दो बैंकों के 25 एटीएम कार्ड मिले हैं. ठग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है.

राजस्थान के अलवर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे ठग को दबोचा है जिसने बीते 1 महीने में एटीएम मशीन से 2 करोड़ रुपए निकाले हैं. वहीं पुलिस को ठग के पास पुलिस को दो बैंकों के 25 एटीएम कार्ड मिले हैं. ठग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी बड़े ब्लैकमेलिंग और ठगी गिरोह से जुड़ा हुआ हो सकता है. कार्रवाई की जानकारी देते हुए अलवर करणी विहार थाने के एसएचओ जहीर अब्बास ने बताया कि गिरफ्तार 22 वर्षीय आरोपी फारुख अहमद भरतपुर के लाड़मका गोपालगढ़ का रहने वाला है जिसको लेकर इनपुट मिला था कि वह पिछले चार दिन से शहर के अलग-अलग एटीएम बूथ में जाकर पैसे निकाल रहा है. इसके बाद आरोपी की कॉन्स्टेबल दीन मोहम्मद और मूलचंद ने रैकी की. वहीं बीते रविवार रात 8 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक मूंगस्का इलाके में एक बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकाल रहा है इसी दौरान पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच की तो उसके पास से 1 लाख 45 हजार रुपए पाए गए. आरोपी के पास मिला 2 करोड़ का हिसाब वहीं एसएचओ ने जानकारी दी कि फारुख किसी ठगी करने वाली गैंग से जुड़ा हुए है जहां वह ठगी से अकाउंट में आए पैसे गिरोह तक पहुंचाने का काम करता है और इसकी एवज में वह कमीशन लेता है. पुलिस को आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास अलग-अलग बैंक के 25 ATM कार्ड मिले और पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह इन एटीएम से आज राक 3 से 4 लाख रुपए निकालने के लिए आया था. वहीं पूछताछ में आरोपी के मोबाइल में पुलिस को 2 करोड़ रुपए का हिसाब भी मिला जहां हिसाब की पर्चियां 7 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक की बनाई हुई थी. पुलिस को पता चला है कि आरोपी 2 प्रतिशत कमीशन लेकर किसी ठगी गैंग के लिए काम करता था. सेक्सटॉर्शन गैंग से जुड़े हैं आरोपी के तार ! वहीं आरोपी ने बताया कि उसने पिछले 15 दिन में एटीएम से करीब 25 लाख रुपए निकाले हैं और यह पैसे निकालकर उसको भरतपुर के अलग-अलग गावों में रहने वाले इरफान, इस्माइल और भोला सहित करीब 8 लोगों को देने थे. अब पुलिस ने इन लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है. इसके अलावा एसएचओ ने जानकारी दी कि शुरूआती जांच में पता चला है कि सभी अकाउंट फर्जी हैं और पैसे सेक्सटॉर्शन या ठगी करके इकट्ठे किए गए हैं. अलवर में फैला साइबर ठगों का जाल गौरतलब है कि अलवर के शातिर ठगों ने साइबर ठगी का जाल आसपास ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में फैला दिया है जहां गांव-ढाणियों में बैठे लोग देशभर के लोगों से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. वहीं आजकल लोगों को ठगने के लिए सेक्सटॉर्शन के अलावा कई तरीके अपनाए जा रहे हैं. इधर पुलिस भी साइबर ठगों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में नाकाम साबित होती दिखाई पड़ती है. राजस्थान के अलवर और भरतपुर तथा हरियाणा के नूंह मेवात जिला मेवात क्षेत्र में शामिल हैं जहां साइबर फ्रॉड के मामले में मेवात क्षेत्र गुजरात के जामताड़ा को भी पीछे छोड़ चुका है. जानकारी के मुताबिक यहां गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में साइबर ठग बैठे हैं जो मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से राजस्थान और हरियाणा के अलावा दिल्ली, उत्तप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और चेन्नई सहित देशभर में लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero