Top

बस 1 मिनट… और सचिन के साथ रोया देश, 60 सेकेंड में करोड़ों फैंस की आंखों में आंसू क्यों?

बस 1 मिनट… और सचिन के साथ रोया देश, 60 सेकेंड में करोड़ों फैंस की आंखों में आंसू क्यों?

बस 1 मिनट… और सचिन के साथ रोया देश, 60 सेकेंड में करोड़ों फैंस की आंखों में आंसू क्यों?

16 नवंबर 2013, सचिन के करियर का आखिरी दिन था. भारत ने वेस्टइंडीज को मुंबई टेस्ट में मात दी थी और फिर सचिन रिटायर हो गए.

16 नवंबर…ये वो तारीख है जब पूरा हिंदुस्तान रोया. ये वो तारीख है जो करोड़ों फैंस की आंखों में आंसू दे गया. क्योंकि इसी दिन क्रिकेट के भगवान ने 70 गज के मैदान को अलविदा कर दिया था. बात हो रही है सचिन तेंदुलकर की जिन्होंने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मैदान था मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम जो सचिन का घरेलू मैदान था और वहीं टीम इंडिया की जीत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके स्वर्णिम सफर का अंत हुआ. सचिन तेंदुलकर ने अपनी आखिरी पारी में 75 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. इस मैच को टीम इंडिया ने पारी और 126 रनों से जीता. लेकिन भारत की जीत के बाद सचिन की आंखों में आंसू आ गए. दरअसल सचिन का इंटरनेशनल करियर भारत की जीत के साथ ही समाप्त हो गया था. सचिन ने अपने आखिरी मैच के बाद जो कुछ कहा उसके बाद स्टेडियम में बैठे फैंस भावुक हो गए. टीवी पर इस लम्हे को देख रहे फैंस के आंखों में भी आंसू थे. आइए आपको बताते हैं कि अपनी आखिरी स्पीच में सचिन ने क्या कहा था. जब सचिन के साथ रोया देश सचिन तेंदुलकर ने आखिरी भाषण में कहा- मैंने पूरी जिंदगी यहीं बिताई, ये सोचना मुश्किल है कि शानदार सफर का अंत हो रहा है. मैं वैसे तो पढ़कर बोलना पसंद नहीं करता लेकिन आज मैंने उन लोगों की एक लिस्ट बनाई है जिन्हें मुझे धन्यवाद करना है. सबसे पहला नाम मेरे पिता का है जिनका निधन 1999 में हुआ था. उनकी सीख के बिना मैं आपके सामने खड़ा ना हो पाता. उन्होंने कहा था – अपने सपनों के पीछे भागो, राह मुश्किल होगी, लेकिन हार कभी ना मानना. आज उनकी बहुत याद आ रही है. मेरी मां, मुझे नहीं पता कि मेरे जैसे शैतान बच्चे को उन्होंने कैसे संभाला. मैंने जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया उनके हाथ मेरे लिए प्रार्थना करने को ही उठे. On this day in 2013, the Master Blaster @sachin_rt bid adieu to international cricket. Relive his emotional speech that moved everyone, here – https://t.co/bAVfiAEcaP #Legend #SRT pic.twitter.com/hhtwWfzExs — BCCI (@BCCI) November 16, 2018 भाई की वजह से क्रिकेटर बने थे सचिन सचिन ने अपनी आखिरी स्पीच में अपने बड़े भाई अजीत तेंदुलकर को धन्यवाद दिया. सचिन ने कहा, ‘मेरे भाई अजीत और मैंने इस सपने को साथ दिया. उन्होंने मेरे लिए अपना करियर दांव पर लगाया. वो पहली बार मुझे पहले कोच रमाकांच आचरेकर के पास ले गए. जब मैं नहीं खेल रहा होता हूं तब भी हम खेलने की तकनीक पर बात कर रहे होते हैं. वो ना होते तो मैं क्रिकेटर ना होता.’ अपनी आखिरी स्पीच में सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि को भी धन्यवाद किया था. उन्होंने अपने जीवन के सबसे खास पलों में अंजलि से शादी को बताया. साथ ही उन्होंने दोस्तों और उन डॉक्टरों का भी शुक्रिया अदा किया था जिन्होंने उन्हें फिट रखने के लिए काफी मेहनत की थी. सचिन ने अपने सभी फैंस को शुक्रिया अदा किया जो उन्हें देखने के लिए कोने-कोने से आते थे. साथ ही उन्होंने कहा-एक ही चीज जो आखिरी सांसों तक मेरे कानों में गूंजती रहेगी वो है सचिन-सचिन.

tv9bharatvarsh

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero